अगर धीरे चल रहा है WhatsApp तो इन ट्रिक्स को अपनाएं

आज टेक्नोलॉजी के दौर में सोशल मीडिया इंसान के जीवन का बहुत जरूरी हिस्सा बन चुकी है। सोशल मीडिया के जरिए स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, शॉप, सरकारी ऑफिस में कार्य किए जा रहे हैं। हम किसी से बात करने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। ग्रुप बनाकर एक साथ कई सारे मित्रों या रिश्तेदारों से बात करते हैं। व्हाट्सप के जरिए एक दूसरे को फोटोज और वीडियोज भेजी जाती हैं। कई बार क्या होता है कि व्हाट्सप ग्रुप में शामिल होने की वजह से आपके पास कई बार फालतू का डेटा भी एकत्रित हो जाता है, जिस कारण व्हाट्सएप चलते-चलते हैंग होने लगता है और इसकी वजह से स्मार्टफोन भी हैंग होने लगता है। चैट में आने वाले मैसेज, वीडियोज और फोटोज की वजह से एकत्रित होने वाले फालतू डेटा को आप इस तरह से व्हाट्सएप से डिलीट कर सकते हैं, जिसकी वजह से आपका स्मार्टफोन पहले जैसा काम करना शुरू कर देगा।

आपको सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सऐप ओपन करना है उसके बाद व्हाट्सएप अकाउंट की सेटिंग्स पर जाइए। वहाट्सऐप की सेटिंग्स पर जाने के बाद आपको बहुत सारे विक्लप नजर आएंगे, उनमें से आपको डेटा और स्टोरेज यूसेज को प्रेस करना है। इसके बाद आपको अन्य विक्लप नजर आएंगे, जिनमें आपको स्टोरेज यूसेज पर क्लिक करना है।

इसके आपको आपको नए विक्लप नजर आएंगे, जिनमें से आप सभी कॉनटेक्ट पर बारी-बारी क्लिक करके देख सकते हैं कि किसके साथ हुई चैटिंग में कितना ज्यादा स्पेस भरा हुआ है। उसके बाद आपको नीचे ये विकल्प नजर आएंगे कि आपको क्या डिलीट करना है और क्या रखना है।

यहां मौजूद सारे फालतू डेटा को आप डिलीट कर सकते हैं, आप चाहें तो सिर्फ मैसेज डिलीट कर सकते हैं या फिर फोटो, वीडियो या फिर जीआईएफ फाइल्स को भी डिलीट कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment