Misuse of WhatsApp व्हात्सप्प का गलत उपयोग ~ Blog News 24x7

Latest News, Breaking News, Latest Information

Tuesday, August 21, 2018

Misuse of WhatsApp व्हात्सप्प का गलत उपयोग

Misuse of WhatsApp
व्हात्सप्प का गलत उपयोग 
Related image
नमस्कार मित्रो मेरा नाम आशिष राजपरा है आज में आपको ऐसी जानकारी देना चाहता हु जिसको जानना आप के लिए बहोत जरुरी है| आजकल whatsapp में कई सरे ऐसे मेसेज घूम रहे है जो कहेते है की ये कंपनी ये दे रही है वो दे रही है तब आप उस लिंक को ओपन करते हो और आप के सामने एक पेज खुलता है जिस में आपको अपना नाम, एड्रेस, फ़ोन नंबर सब कुछ डालने के लिए कहा जाता है बाद में आपको उसे 10 whatsapp ग्रुप में शेयर करने को कहा जाता है और बाद में कुछ होता नहीं है फिर आप ने जिस जिस को शेयर किया होता है वो १० लोग १० लोगो को शेयर करते है और ये सिलसिला चलता रहेता है और किसी को कुछ नहीं मिलता अब में आपको बताता हु की अगर कुछ मिलता नहीं तो ये आता क्यों है और इस का मतलब क्या है| दरअसल इस से किसी को कुछ नहीं मिलता है मिलता है तो जिसने ये बनाया है उसको मिलता है क्या मिलता आप की सब जानकारी जो आपने शेयर करने से पहेले नाम पता मोबाइल नंबर डाला था वो दरअसल उसके कंप्यूटर में स्टोर हो जाता है और वो सब जानकारी वो जमा करते है फिर वो बेच देते है| क्या आपने कभी सोचा है की आपको जो फ्रॉड कॉल आते है उसके पास आपका नंबर और नाम कहा से आया वो ये सब जानकारी खरीदते है| और जहा आपने ये जानकारी दी थी वो लोग ये सब पैसे कमाने के लिए करते आपको वो कुछ नहीं देनेवाले फिर सब लोग लालच में आकर सबकुछ शेयर करते है| और एक बात है ये लोग ये जानकारी सिर्फ उसे ही नहीं बेचते इसका इस्तमाल आतंकवादी संगठन भी करते है वो भी ये जानकारी खरीदते है और इनका बहोत गलत उपयोग करते है इससे आप कभी मुसीबत में भी फंस सकते हो तो मेरी बात मनो ये सब शेयर करना छोड़ दीजिये लालच में आकर आप अपनी ही जानकारी ऐसे लोगो को देते हो जिसे जानते भी नहीं और इसका क्या करेंगे वो लोग वो भी आप नहीं जानते| अब आपको ऐसा मेसेज आये तो आप अपना नाम पता डालने की बजाये कुछ भी लिखेंगे तो भी वो आपको १० या १५ लोगो को शयेर करने को कहेंगे|
और दूसरी बात है whatsapp पर कई बार ऐसे मेसेज आते है की इसकी हालत बहुत गंभीर है इसे पैसे की जरुरत है अगर आप इस पोस्ट को शेयर करते हो तो whatsapp या facebook की तरफ से एक शेयर का १० पैसा लेगा २० पैसा मिलेगा में आपको साफ दौर से बता दू की फेसबुक एक यहूदी की कंपनी है और whatsapp भी उसने खरीद लिया है और यहूदी कभी किसी ट्रस्ट या चैरिटी में नहीं मानते वो कभी किसी को चवन्नी भी नहीं देने वाले| ये सब मेसेज बनाने वाले और कोई नहीं हमारे देश के दुश्मन है जो इस तरह के मेसेज को बनाकर हमारे देश में वायरल करके ये एक्सपेरिमेंट करते है की कभी किसी गलत मेसेज को वायरल करना हो तो कितनी देर में हो सकता है कोई जूठी अफवा फैलानी हो तो कितनी देर में फैला सकते है| इसमें ये लोग सबसे पहेले हमारे देवी देवताओ को सामेल करते है और ये मेसेज भेजते है की ये १० लोगो को भेजो शाम तक एक अच्छी खबर मिलेगी में आपको पूछना चाहता हु क्या हमारे भगवान हमारे इष्टदेव की फोटो whatsapp में शेयर करेंगे तो हमारे इष्टदेव खुश होंगे नहीं वो हमारी भक्ति से प्रार्थना से खुश होते है उनके प्रति हमारे विश्वास से प्रेम से खुश होते है उसको खुश करने के लिए whatsapp की जरुरत नहीं है ये सब शेयर करके हम हमारे ही भगवान इष्टदेव का ही अपमान करते है में आप से विनंती करता हु की आप ऐसा मत करो| देश के प्रति जागृत बनो एक दुसरे की मदद करो उससे हमारे भगवान जितने खुश होते है इतना किसी चीज़ से नहीं होते|
अगर मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आगे शेयर करे ताकि ये भारत के हर एक नागरिक तक पहुचे और हमारे देश को खोखला करने वाले लोगो को भी पता चले की अब इस भारत देश की जनता जाग चुकी है|
जय हिन्द | जय भारत | वन्दे मातरम्
Share:

0 comments:

Post a Comment

 
Blog News 24X7
Facebook Group · 22 members
Join Group