वोटर कार्ड में किसी भी गलती को घर बैठे मोबाइल से ऐसे सुधारें ~ Blog News 24x7

Latest News, Breaking News, Latest Information

Thursday, June 21, 2018

वोटर कार्ड में किसी भी गलती को घर बैठे मोबाइल से ऐसे सुधारें

वोटर कार्ड में किसी भी गलती को घर बैठे मोबाइल से ऐसे सुधारें

voter card new

देश में होने वाले चुनाव में मतदान करने का हक हर एक उस नागरिक के है जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है। 18 साल से अधिक उम्र वाले अधिकतर लोगों का मतदाता पहचान पत्र भी बन गया होगा लेकिन वोटर कार्ड में गलतियों का होना आम बात है।

voter card

कई ऐसे लोग है जिन लोगों के नाम ही वोटर कार्ड में गलत छप गया है और कई लोग ऐसे हैं जिनका एड्रेस ही गलत है। खैर, आप घर बैठे मोबाइल से अपने वोटर कार्ड में सुधार कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

Correction of entries in electoral roll

सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट (http://www.nvsp.in/) पर जाएं। अब आपको नीचे स्क्रॉल करने पर Correction of entries in electoral roll नाम से एक बटन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।

Online Application Status

अब आपके सामने फॉर्म 8 खुलकर आ जाएगा। इसमें नाम, विधान सभा/संसदीय निर्वाचन क्षेत्र, राज्य समेत कई जानकारियों को भरना होगा। अब आपको सबसे नीचे भेजें का विकल्प मिलेगा।

Online Application Status

फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक ई-मेल मिलेगा जिसमें एप्लिकेशन आईडी मिलेगी। इस आईडी से आप यहां क्लिक करके ट्रैक कर सकते हैं कि आपको वोटर कार्ड में सुधार हुआ या नहीं। अप्लाई करने के 30 दिन के भीतर आपको नया वोटर कार्ड मिल जाएगा।
Share:

0 comments:

Post a Comment

 
Blog News 24X7
Facebook Group · 22 members
Join Group
 

Blog Archive