4,999 रु. वाले Redmi 5A की सेल आज, इस ट्रिक से 100% हो सकती है बुकिंग

Xiaomi का सस्ता से भी सस्ता स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 5A की आज फिर से सेल है। फोन की बिक्री आज यानी गुरुवार को दोपहर 12 बजे से Flipkart और mi.com से होगी। अगर आपको भी फोन बुकिंग करने में दिक्कत हो रही है तो चलिए आज हम आपको एक ट्रिक बताते हैं

ट्रिक से पहले फोन के फीचर्स भी जान लीजिए। इस फोन में 5 इंच की HD डिस्प्ले, क्वॉलकॉम का क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 2GB रैम और 16 जीबी स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 3000mAh की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी ने 8 दिन के बैकअप का दावा किया है।

फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4G VoLTE, 3G, Wi-Fi और Micro-USB दिया गया है। फोन में सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड के लिए 3 स्लॉट हैं। फोन की कीमत 4,999 रुपये है।

सबसे पहले अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में Google क्रोम का एक्सटेंशन Redmi 5A Sale इंस्टॉल करें। अब इसमें अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर सबकुछ पहले से ही डाल दें। अब 12 बजने का इंतजार करें। 12 बजते ही आपके फोन की बुकिंग ऑटोमेटिक हो जाएगी। अगली स्लाइड में जानें मोबाइल से फोन बुक करने का तरीका।

वहीं अगर आप मोबाइल से रेडमी 5ए बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए गूगल प्ले-स्टोर से Auto buy Redmi 5a ऐप डाउनलोड करें और फिर इस ऐप में डिटेल भरें। इसके बाद सेल शुरू होने से 10 मिनट पहले ऐप को ओपन कर दें। उसके बाद आप आसानी से फोन बुक कर पाएंगे।
0 comments:
Post a Comment