अब आप जल्द अपनी Facebook Post WhatsApp पर भी कर पाएंगे share, जानें कैसे?
/cdn.vox-cdn.com/uploads/chorus_image/image/49542771/facebook-whatsapp_alexander-supertrampshutterstock.0.jpg)
फेसबुक अपने यूजर्स को नए फीचर का तोहफा देने जा रहा है। इसके जरिए यूजर्स फेसबुक पोस्ट को व्हॉट्सएप पर शेयर कर पाएंगे।
अब आप जल्द ही अपने फेसबुक पोस्ट को व्हॉट्सएप पर भी शेयर कर पाएंगे। फेसबुक अपने मोबाइल एप के लिए इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इसके जरिए यूजर्स अपनी किसी भी पोस्ट को फेसबुक के जरिए सीधे व्हॉट्सएप पर शेयर कर पाएंगे। अभी इस फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
फेसबुक और व्हॉट्सएप की तरफ से इस नए फीचर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि इस नए फीचर के लिए फेसबुक एप में तीन ऑप्शन दिए जाएंगे। यूजर्स जैसे ही फेसबुक एप में शेयर बटन पर टैप करेंगे उन्हें शेयर नाऊ, राइट पोस्ट और सेंड इन व्हॉट्सएप ऑप्शन मिलेंगे। इन ऑप्शन के जरिए यूजर्स अपने फेसबुक पोस्ट को व्हॉट्सएप पर शेयर कर पाएंगे।
ऐसे कर पाएंगे फेसबुक पोस्ट को व्हॉट्सएप पर शेयर
यूजर्स ‘Send in WhatsApp’ऑप्शन के जरिए फेसबुक पर डाली गई किसी इमेज, पोस्ट और वीडियो को सीधे व्हॉट्सएप पर शेयर कर पाएंगे। जैसे ही यूजर्स ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो एक लिंक जनरेट होगा इसे वो अपने व्हॉट्सएप कॉन्टैक्ट के साथ शेयर कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि जो यूजर्स फेसबुक के बीटा वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं वो इस फीचर का अभी इस्तेमाल कर पा रहे हैं।
इस एन फीचर का इस्तेमाल फेसबुक अपने बिजनेस यूजर्स को बढ़ाने के लिए कर रहा है।
0 comments:
Post a Comment