आधार को मोबाइल फोन से वेरिफाई करते वक्त गलती से भी न करेें ये चूक ~ Blog News 24x7

Latest News, Breaking News, Latest Information

Wednesday, June 20, 2018

आधार को मोबाइल फोन से वेरिफाई करते वक्त गलती से भी न करेें ये चूक

आधार को मोबाइल फोन से वेरिफाई करते वक्त गलती से भी न करेें ये चूक

Aadhar Card

मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने को लेकर सरकार ने लोगों को बहुत राहत दी है। अब आप नंबर चाहे किसी भी कंपनी का इस्तेमाल कर रहे हों, लेकिन सिर्फ एक ही नंबर पर कॉल करके सभी मोबाइल नंबर को आधार नंबर से वेरिफाई कर सकते हैं। इससे पहले लोगों को मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने के लिए कंपनियों के स्टोर्स में जाना पड़ता था। अब आप आईवीआर के जरिए आधार से मोबाइल नंबर को जोड़ सकते हैं।

Aadhar Card

ऐसे करें आधार को मोबाइल नंबर से लिंक मोबाइल नंबर को आधार से वेरिफाई करने के लिए आप आधार नंबर लेकर किसी भी मोबाइल नेटवर्क से टोल फ्री नंबर 14546 पर कॉल कर सकते हैं। कॉल करने के बाद आपको रीवेरिफिकेशन करके आईवीआर के नियमों का पालन करना होगा। सबसे पहले टोल फ्री नंबर 14546 पर कॉल कीजिए। कॉल करने के बाद अपनी नागरिकता बताइए। उसके बाद मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए 1 प्रेस करें। फिर आधार नंबर दर्ज करके वेरिफाई करने के लिए 1 प्रेस करना है।

Aadhar Card

इसके बाद मोबाइल नंबर पर वनटाइम पासवर्ड आएगा उसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करवाना है। इसके बाद नेटवर्क कंपनी को यूआईडीएआई से नाम, जन्म तिथि और फोटो लेने की मंजूरी देनी है। उसके बाद आईवीआर में नंबर के लास्ट 4 नंबर को वेरिफाई करने के लिए बताया जाएगा। नंबर सही है तो एसएमएस के जरिए ओटीपी आएगा। अब आधार से मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन करने के लिए 1 प्रेस कीजिए। आपके पास इसके अलावा अन्य नंबर भी हैं तो उन्हें 2 प्रेस करके लिंक कर सकते हैं। आईवीआर के नियमों के पालन करते हुए दूसरे मोबाइल को भी पास ही रखिए,क्योंकि उस पर भी ओटीपी आएगा।

Aadhar Card


नियम आपको बता दें कि आधार से मोबाइल नंबर को लिंक करने के लिए जो ओटीपी आता है वो सिर्फ 30 मिनट के लिए वैलिड होता है। अगर वेरिफाई करते वक्त कॉल कट जाती है तो आप फिर से कॉल करके उसी ओटीपी के जरिए प्रक्रिया को जारी रख सकते हैं। अब तक वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल जैसी नेटवर्क कंपनियों ने आईवीआर की शुरुआत कर दी है।
Share:

0 comments:

Post a Comment

 
Blog News 24X7
Facebook Group · 22 members
Join Group
 

Blog Archive