आलीशान हवाई अड्डों ~ Blog News 24x7

Latest News, Breaking News, Latest Information

Wednesday, June 20, 2018

आलीशान हवाई अड्डों

इन आलीशान हवाई अड्डों के सामने 5 सितारा होटल भी हैं फीके

Luxury Airports in World

हवाई अड्डों द्वारा प्लेन में बैठकर हम एक जगह से दूसरी जगह की दूरी कम समय में तय करते हैं। इंसान समय के साथ-साथ तरक्की करता जा रहा है और दिमाग के दम पर दुनिया में नई तकनीकों को जन्म देता जा रहा है। आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे बेहतरीन हवाई अड्डों के बारे में बता रहे हैं, जो देखने में किसी आलीशान महल से कम नहीं लगते हैं और उनमें वो हर सुविदा मौजूद है, जो कि पांच सितारा होटल, आलीशान रेस्टोरेंट, क्लब, बार, मॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स में होती हैं।

 Singapore Changi Airport

सिंगापुर चांगी हवाई अड्डा अगर दुनिया आलीशान हवाई अड्डों की बातो होगी तो उसमें पहला नाम सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे का आएगा। इस आलीशान हवाई अड्डे से दुनिया में 200 जगहों तक प्लेन द्वारा जाया जा सकता है। इस लग्जरी हवाई अड्डे का डिजाइन शानदार है, बाहर बना गार्डन इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है।

Tokyo International Airport

टोक्यो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया के आलीशान हवाई अड्डों में टोक्यो का ये हवाई अड्डा दूसरे नंबर पर आता है। प्रत्येक वर्ष इस हवाई अड्डे से 60 मिलियन से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं।

Incheon International Airport




इंचन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया के आलीशान हवाई अड्डों में इंचन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तीसरे नंबर पर आता है। ये हवाई अड्डा दक्षिणी कोरिया में सबसे बड़ा और व्यस्त है। इस हवाई अड्डे को लग्जरी और खूबसूरत होने के कारण 'एयरपोर्ट ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड भी मिला है।
Hong Kong International Airport
हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया के आलीशान हवाई अड्डों में चौथे नंबर पर आता है। इस हवाई अड्डे में यात्री शॉपिंग कर सकते हैं, पार्टी कर सकते हैं, खाना-पीना कर सकते हैं। इस जगह सभी तरह की लग्जीरियस सुविधाएं मिलती हैं।
Munich Airport
म्यूनिख हवाई अड्डा दुनिया के आलीशान हवाई अड्डों में म्यूनिच हवाई अड्डा पांचवे नंबर पर आता है। जर्मनी के इस हवाई अड्डे के अंदर 200 से अधिक जगहों से खाना-पानी, शॉपिंग और अन्य कार्य किए जा सकते हैं।
Share:

0 comments:

Post a Comment

 
Blog News 24X7
Facebook Group · 22 members
Join Group
 

Blog Archive