WhatsApp के 7 ट्रिक नहीं जानते हैं तो व्हाट्सऐप चलाना बेकार है ~ Blog News 24x7

Latest News, Breaking News, Latest Information

Thursday, June 21, 2018

WhatsApp के 7 ट्रिक नहीं जानते हैं तो व्हाट्सऐप चलाना बेकार है

WhatsApp के 7 ट्रिक नहीं जानते हैं तो व्हाट्सऐप चलाना बेकार है


Whatsapp trick

आपके दोस्त ने कब व्हाट्सऐप को अनइंस्टॉल करके फिर इंस्टॉल किया
शो सिक्योरिटी नोटिफिकेशन की मदद से आप जान सकते हैं कि आपके दोस्त ने कब व्हाट्सऐप को अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल किया है। इसका फायदा ये होगा कि अगर आपका दोस्त नया मोबाइल खरीदता है और उसमें व्हाट्सऐप चलता है तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगी और दोस्त को पता भी नहीं चलेगा।

Whatsapp trick

चैट वाले मैसेज के साथ रिप्लाई करें
व्हाट्सऐप में एक Quote फीचर है। इसका फायदा ग्रुप चैट में खूब मिलता है। अगर आप ग्रुप में किसी के मैसेज का जवाब देना चाहते हैं तो उस मैसेज को दबा कर सेलेक्ट करें और फिर सबसे ऊपर रिप्लाई वाले बटन पर क्लिक करके जवाब दें।

Whatsapp trick

व्हाट्सऐप ग्रुप का मैसेज कब पढ़ा गया
आमतौर पर पर्सनल चैट में तो ब्लू टिक से मैसेज पढ़े जाने का पता चल जाता है, लेकिन ग्रुप में मैसेज किस-किस ने पढ़ा, यह पता नहीं चलता है। ग्रुप के मैसेज की डिटेल जानने के लिए आपने जिस मैसेज को भेजा है उस पर थोड़ी देर दबा कर रखें और सेलेक्ट हो जाने पर आपको ऊपर एक सर्किल देखेगा उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपको पता चल जाएगा किस-किस ने मैसेज पढ़ा है और किसके पास मैसेज पहुंचा है।

Whatsapp trick

फेसबुक मैसेंजर की तरह पॉप अप
फेसबुक मैसेंजर की तरह आप व्हाट्सऐप में भी पॉपअप नोटिफिकेशन लगा सकते हैं। जैसे ही कोई मैसेज आएगा तो मैसेंजर की तरह आपके फोन के स्क्रीन पर एक पॉपअप मैसेज आ जाएगा।

Whatsapp trick

व्हाट्सऐप शॉर्टकट
अगर आप किसी दोस्त से ज्यादा चैट करते हैं तो आप उसके लिए शॉर्टकट भी बना सकते हैं। शॉर्टकट का फायदा होगा कि उस दोस्त की फोटो के साथ आपके फोन के स्क्रीन पर एक आइकन बन जाएगा और आप बिना व्हाट्सऐप ऐप खोले उसे रिप्लाई कर सकेंगे।

Whatsapp trick

बिना टाइप किए बोलकर लिखें मैसेज
मैसेज टाइप करते वक्त आपको माइक के दो ऑप्शन दिखेंगे। उनमें से कीबोर्ड वाले आईकन को दबाकर बोलकर मैसेज लिखें और दोस्तों को भेजें। ऐसे में आप काम करते समय भी मैसेज भेज सकेंगे, वह भी लिखकर।

Whatsapp trick

चैट को ईमेल पर सेव करें
आप चाहें तो किसी भी चैट के मैसेज को अपने ईमेल पर भेज कर सकते हैं। इसके लिए उस चैट को ओपन करें और दाहिनी ओर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें और फिर more पर क्लिक करें। यहां आपको चैट को ईमेल करने का ऑप्शन मिलेगा।
Share:

0 comments:

Post a Comment

 
Blog News 24X7
Facebook Group · 22 members
Join Group
 

Blog Archive